Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पार्किंग विवाद में गई 2 की जान, 3 गंभीर रूप से घायल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के फतुहा में नदी थानांतर्गत जेठूली गांव में पार्किंग (2 killed in Patna parking shootout) को लेकर हुई गोलीबारी में 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 3 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज पीएमसीएच (PMCH) में किया जा रहा है. इस घटना में करीब 50 राउन्ड गोलियां चलीं.

जानकारी के अनुसार जेठुली निवासी उमेश राय और चंद्रिका राय के बीच व्यायामशाला की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. उमेश राय के भाई बच्चा यादव की पत्नी अंजू देवी अभी जेठुली पंचायत की मुखिया हैं. रविवार को इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद बढ़े विवाद में गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उमेश राय एक दबंग आदमी है.

घायल जेठुली निवासी प्रमोद राय के पुत्र गौतम को एनएमसीएच भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई जबकि अन्य घायलों च्द्रिरका राय, मुंद्रिका राय, नागेंद्र राय एवं हरेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र रोशन को पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान रौशन की भी मौत हो गई. घायल चंद्रिका, मुंद्रिका और नागेंद्र का इलाज चल रहा है. चंद्रिका एवं मुंद्रिका को पेट में जबकि नागेंद्र के कंधे में गोली लगी है.

इधर दो व्यक्तियों की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और उमेश राय के घर, एक कार और कम्युनिटी हॉल समेत कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया. बता दें, कम्युनिटी हाल के पीछे गैस का गोदाम है. आग की लपटों में धूं-धूं कर कम्युनिटी हॉल जल उठा. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया.

घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस, दमकल, रैफ के जवान मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए. खबर लिखने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. पटना के एसएसपी ने बताया है कि घटना में एक की मौत हुई है जबकि तीन घायल हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है.

वहीं, पीड़ित परिवार के संजीत कुमार उर्फ टुनटुन यादव ने बताया कि जब हमले हो रहे थे, उस वक्त 112 समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लेकिन दबंगों को गोलीबारी करने से नहीं रोक पाए. देखते ही देखते उमेश राय और बच्चा राय के साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें उनके भतीजे गौतम कुमार (22वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि रौशन कुमार (18 वर्ष ) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. संजीत ने बताया कि उनके तीन परिजनों चेनारिक राय (45 वर्ष), मोनारिक राय (48 वर्ष) और नागेंद्र राय (35 वर्ष) की स्थिति नाजुक बनी हुई है.