अवैध हथियार व कारतूस के साथ राजद विधायक रीतलाल यादव के 2 अंगरक्षक गिरफ्तार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना पुलिस ने इन दिनों विशेष अभियान के चलाकर निजी अंगरक्षकों के तौर पर काम कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस जांच के दायरे में राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव का बॉडीगार्ड (Bodyguard of RJD’s Bahubali MLA Ritlal Yadav) भी आया है. विधायक को निजी तौर पर सुरक्षा दे रहे दोनों अंगरक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से दो डबल बैरल बंदूकें, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 185 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, जांच में ये हथियार अवैध पाए गए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि सभी शस्त्र लाइसेंस बिहार के बाहर से लिए गए हैं और उनकी बिहार में किसी भी तरह की एंट्री नहीं है. इस संबंध में पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के दोनों निजी अंगरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक पालीगंज और दूरसा भोजपुर का रहने वाला है.
दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान (Danapur ASP Abhinav Dhiman) ने बताया कि पटना पुलिस (Patna Police) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें निजी अंगरक्षकों के साथ घूम रहे अवैध धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ये लोग हथियार और गोलियां लेकर लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं. इनमें से अधिकतर हथियार लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से जारी किए गए हैं जो पटना जिले में पंजीकृत नहीं हैं.
एएसपी ने बताया कि पटना और आसपास के इलाकों में लंबे समय से लोग इन हथियारों के साथ अवैध रूप से घूम रहे हैं. यह आर्म्स रूल का उल्लंघन है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनके शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन कर उनके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का प्रस्ताव नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें| PMCH से कैदी हुआ फरार, पटना पुलिस के उड़े होश
एएसपी ने बताया कि इसी क्रम में दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षक भीम प्रसाद और विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो डबल बैरल बंदूकें, एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर के साथ 185 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस मामले में खगौल थाने में भी मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि एक दिन पहले दानापुर के त्रिमूर्ति के निर्माता राजू जायसवाल को भी नासरीगंज घाट से नाव में सवार कर तीन आरोपियों के साथ अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ ही दो अंगरक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया जो अवैध हथियारों के साथ विरोध कर रहे थे.