Big Newsक्राइमफीचर

सात मिनट के अंदर SBI से लूट लिए 16 लाख

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरारु थाना क्षेत्र में बैंक डकैती हुई है. गुरुवार करीब साढ़े 10 बजे छह हथियार बंद अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 16 लाख रुपये लूट लिए (Six armed criminals robbed Rs 16 lakh from State Bank of India, Guraru branch in Gaya). अपराधियों ने बैंक में मौजूद कस्टमर और बैंक के कर्मियों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया.

यही नहीं बैंक कर्मियों की डकैतों ने धुनाई भी की. अचरज की बात है कि बाजार में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से बड़े ही आसानी से चलते भी बने. लेकिन इस बात का अंदाज बैंक के बाहर आते-जाते लोग या आसपास के दुकान के लोगों को नहीं हुई.

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वह बैंक व सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज निकलवाने में जुट गई है. साथ ही बैंक कर्मियों व अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है.

इधर गुरारु थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन-पूछताछ में जुट गए हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी भी जिला मुख्यालय से गुरारु के लिए रवाना हो चुके हैं. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस घटना के बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

सुबह 6 अपराधी बैंक में घुसे

गुरारु बाजार स्थित एसबीआई के कैशियर जयंत कुमार ने बताया कि बैंक में गुरुवार को अक्सर भीड़ रहती है. हमलोग सेफ से करीब 16 लाख रुपये निकाल कर काउंटर पर रख कर काम कर रहे थे. करीब साढ़े दस बजे छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश सीधे हमारे पास आए सेफ की चाबी मांगने लगे. इस पर हमने कहा कि चाबी हमारे पास नहीं रहती है. इस पर वे कहने लगे कि चाबी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे. फिर हमने चाबी नहीं दी तो वे मार-पिटाई करने लगे.

कैश काउंटर से लूटे रुपये

अपराधियों के कुछ साथी बैंक के दूसरे कैशियर के पास चले गए और उससे भी चाबी मांगी लेकिन उसने भी चाबी नहीं दी. जयंत ने बताया कि इस बीच सेफ की चाबी को हमलोगों ने फेंक कर छिपा दिया था. इसकी वजह से डकैत सेफ की चाबी नहीं ले सके. सेफ की चाबी जब नहीं मिली तो वे कैश काउंटर पर रखे रुपये ही उठा ले गए.

इस घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों का मोबाइल भी छीन लिया था. बैंक के अंदर वे न तो किसी को आने दे रहे थे और न ही जाने दे रहे थे. डकैतों ने पूरी घटना को सात मिनट के अंदर अंजाम देकर चलते बने.

(इनपुट-डीबी)