Big NewsBreakingक्राइमफीचर

बेरोजगार और अनपढ़ PFI के टारगेट पर ! 15 हजार युवाओं को सिखाया हथियार चलाना

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में भारत को इस्लामिक देश बनाने के लिए काम कर रही फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module of PFI) में बड़ा खुलासा हुआ है. PFI ने यहां अपने कैंप में 15 हजार युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग दी है. ट्रेनिंग के लिए बेरोजगार और अनपढ़ युवाओं को टारगेट किया जाता था.

भारत को इस्लामिक देश बनाने के लिए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे अतहर परवेज और अरमान मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. PFI के दफ्तर के नाम पर पटना के फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif Patna) में टेरर ट्रेनिंग कैंप चला रहे अतहर परवेज और अरमान मल्लिक ने बिहार के 15000 से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिलाई है.

पूर्णियां को बनाया हेडक्वॉटर

दोनों ने सूबे के करीब 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोल कर इन युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिलाने का काम किया. बिहार में ने इसके लिए सीमांचल क्षेत्र में आने वाला जिला पूर्णियां को हेडक्वॉटर बनाया था. पूर्णियां में हेडक्वाटर की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस की टीम वहां छापेमारे करने पहुंची तो वहां से गायब मिला.

यह भी पढ़ें| पटना पुलिस ने PFI से जुड़े संभावित आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पूर्णियां में हेडक्वॉटर का ऑफिस बंद था. वहां आने-जाने वाले लोग भी गायब थे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वहां से एक रजिस्टर बरामद किया है जिसमें उस ऑफिस से जुड़े लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. जिसे एक-एक कर पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अब नाम और मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी कुंडली खंगाल रही है.

India Vision 2047 पर कर रहे थे काम

गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद जो खुलासे हो रहे हैं उसके मुताबिक पीएफआई के मिशन 2047 के तहत भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मकसद से मार्शल आर्ट की आड़ में मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने और दंगे फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें| PFI ने कहा, अतहर परवेज और जलालुद्दीन संगठन के सदस्य ही नहीं

गजवा-ए- हिंद और भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए India vision 2047 पर काम कर रहे आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि बिहार में PFI के द्वारा 15 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग दिया जा चुका है.

मंसूबें खतरनाक

पटना मे संदिग्ध के पास से मिले 7 पेज के इण्डिया विज़न 2047 डॉक्यूमेंट में पीएफआई के ख़तरनाक मंसूबो का पता चलता है. इस डॉक्यूमेंट मे लिखा है कैसे हिंदुस्तान को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाना है.

विजन डॉक्यूमेंट में पीएफआई द्वारा कई ख़तरनाक सन्देश ट्रेनरों को दिया गया है. इसमें उन्हें अपने-अपने इलाकों मे आरएसएस और हिन्दूवादी नेताओं पर नजर रखना, अलग इलाकों मे योग शिविर और अन्य शारीरिक कार्यक्रमों के नाम कैम्प लगाने और वहाँ से युवाओं को सदस्य बनाने की बात कही गई है.

इस डॉक्यूमेंट के अनुसार “Healthy People Healthy Nation” के नाम से मुहीम चलाने को कहा गया है, जिसमें पीएफआई के एक विंग के well trained trainers को अलग-अलग राज्यों में भेजा जायेगा जो पीएफआई सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग भी देंगे.

(इनपुट-टीवी9)