BreakingPatnaक्राइम

राजधानी में 410 लीटर देसी शराब बरामद, महिला समेत 10 गिरफ्तार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. अगमकुआं थाना पुलिस (Agamkuan Police Station) ने विभिन्न क्षेत्रों से देशी महुआ शराब के साथ दस लोगों को गिरफ्तार (Agamkuan police station arrested ten people with country-made Mahua liquor) किया है.

अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जियाउलहक मुसहरी, कुम्हरार मुसहरी, छोटी पहाड़ी देवी स्थान, छोटी पहाड़ी दाल मील, बड़ी पहाड़ी एवं जनता फ्लैट से देसी शराब का कारोबार होता है. इस सूचना के आधार पर अगमकुआं थाना पुलिस ने इन जगहों पर छापा मारा और दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

सभी गिरफ़्तार दस लोगों में एक महिला भी शामिल है. इन सबों से कुल 410 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें| यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से पीएम मोदी ने की बात

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी, रोड नम्बर एक के रणजीत कुमार, लखीसराय जिला के बिरुपुर निवासी मन्नू साव, अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार निवासी मुन्ना पासवान, कुम्हरार पंचशील पास के प्रमोद चौधरी, छोटी पहाड़ी नीम तल निवासी आकाश कुमार, झारखंड के चतरा जिला के बाड़ा गाछी निवासी रविन्द्र दास, बड़ी पहाड़ी के छोटे मांझी, छोटी पहाड़ी रशीदा चक के शंकर कुमार, जनता फ्लैट निवासी मनोज कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

(इनपुट-एजेंसी)