बाढ़ पुलिस ने किया पुराने लूट कांड का उद्भेदन, 1 अपराधी गिरफ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट कांड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित लोहान (आईपीएस) ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि फरवरी माह में 6 तारीख को पंजाब नैशनल बैंक के सीएसपी कर्मचारी अंकित राज से सीएसपी जाने के क्रम में पिस्तौल का भय दिखाकर उससे मोबाइल, लैपटॉप तथा कुछ पैसा लूट लिया गया था. इस संबंध में कांड संख्या 93/24 दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक घंटे के अंदर लूटी गई मोबाइल तथा लैपटॉप को बरामद कर लिया था.
फिर घटना की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई तथा अपराधियों की धर पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी गई. पुलिस ने आज रविवार 24 मार्च को घटना के मुख्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया.
मोटरसाइकिल बरामद
रवि पासवान नामक इस अपराधी को अथमलगोला थानांतर्गत उसके गांव दरियाचक से गिरफ्तार किया गया. घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त, जिसका नाम शिशुपाल है, को बंगाल पुलिस के द्वारा पिछले सप्ताह अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
दो अन्य लूट कांडों में है संलिप्त
उन्होंने बताया कि इस कांड के अलावा पूर्व में हुए दो अन्य लूट कांड – बाढ़ थाना के फिंकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी के साथ लूट; एवं भदौर थाना के पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकलकर ले जाने वाले एक व्यक्ति से रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था – में भी गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बाते कि फिलहाल लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे है तथा छापेमारी की जा रही है.