Big Newsकोरोनावायरसफीचर

बढ़ रहा बिहार में कोरोना का संक्रमण, 5,908 नए मामले, 5 की मौत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जबकि 5 मरीज काल के गाल में समा गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के 5908 नये मामले सामने आए हैं.

इधर सूबे में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक निजी अस्पताल में एक-एक व्यक्ति सहित कुल पांच लोगों की कोविड-19 से मौत होने की सूचना है.

पिछले 24 घंटों में 1,88,133 सैम्पलों की जांच की गई और अब राज्य में कोविड के 25,051 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 12870 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य का रिकवरी प्रतिशत भी घटकर 95.08 हो गया है.

पुरुषों में संक्रमण का खतरा अधिक

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम है. हालांकि, पटना में ये 20 प्रतिशत से भी अधिक है. इसका अर्थ यह है कि राजधानी पटना का हर पांचवां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है. विभाग की ओर से आयोजित पीसी में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) ने बताया है कि राज्य में ज्यादा संक्रमित होने वालों में 20 से 40 साल की उम्र ज्यादा है. वहीं, महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.

शिवहर में मिलें सबसे कम मरीज

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2202 नए मरीज मिले हैं. जबकि सबसे कम मरीज शिवहर जिले में मिले हैं जहां इनकी संख्या 9 है. अभी यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी सबसे कम 35 है.

यह भी पढ़ें| कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने उठाए सभी सुरक्षात्मक उपाय

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 264 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 61, अरवल जिले में 41, औरंगाबाद जिले में 94, बांका जिले में 92, बेगूसराय जिले में 162, भागलपुर जिले में 210, भोजपुर जिले में 107, बक्सर जिले में 30, दरभंगा जिले में 232, पूर्वी चंपारण जिले में 98, गया में 160, गोपालगंज जिले में 19, जमुई जिले में 180, जहानाबाद जिले में 132, कैमूर में 35, कटिहार में 69, खगड़िया में 23, किशनगंज में 82 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 34, मधेपुरा जिले में 80, मधुबनी जिले में 133, मुंगेर जिले में 154, नालंदा जिले में 125, नवादा जिले में 60, पूर्णिया जिले में 61, रोहतास जिले में 72, सहरसा जिले में 114, समस्तीपुर जिले में 249, सारण जिले में 122 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 17, सीतामढ़ी जिले में 70, सीवान जिले में 75, सुपौल जिले में 77, वैशाली जिले में 66 और पश्चिम चंपारण जिले में 47 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 48 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.