बिहारी पर बिहारी ही भारी…….!
पटना (TBN – वरिष्ठ पत्रकार अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| दुनिया में यह कहावत मशहूर है कि, “एक बिहारी सब पर भारी”. पर जब बिहारी ही बिहारी पर भारी पड़े तब उसका परिणाम क्या हो सकता है, आइए इस रिपोर्ट के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Dy CM Tejashwi Yadav) इधर थोड़ा सा सकपकाए हुए नजर आ रहे हैं. वजह है आईआरसीटीसी मामले (IRCTC Case) में तेजस्वी की जमानत रद्द कराए जाने की सीबीआई (CBI) की पहल.
खैर, तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब थे. जमानत मामले पर नरम पड़े डिप्टी सीएम नौकरी देने के मामले पर गजब तरीके से मुखर हो गए और तगड़ा बयान दे डाला. उनके अनुसार महागठबंधन की सरकार बहुत जल्द दो लाख नौकरियां देने वाली है.
उन्होने कहा कि यह बात भाजपा (BJP) को बर्दाश्त नहीं हो रही है. कारण बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नौकरी दे देंगे तब भाजपा शासित राज्यों में भी नौकरी की मांग उठने लगेगा, लेकिन भाजपा सरकार की फिदरत में नहीं है रोजगार उपलब्ध कराना, इसलिए वह परेशान है.
तेजस्वी यादव के इस बयान को, जैसा होना था, भाजपा ने आड़े हाथ लिया और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें| भाजपा की पिच पर बैटिंग के लिए मजबूर क्यों है महागठबंधन सरकार ?
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने डिप्टी सीएम के दावे को खारिज करते हुए नीतीश कुमार से पूछा कि एनडीए सरकार (NDA) के दौरान तय की गई ढाई लाख नौकरियों पर कुण्डल मार कर कबतक बैठे रहेंगे ?
उन्होंने मुख्यमंत्री से एनडीए सरकार के दौरान तय की गई नौकरियों को पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि अप्रैल माह से ही इन रिक्तियों को भरे जाने पर आपसे लगातार सिर्फ बात ही होती रही, तब आपने पूरा नहीं किया. लेकिन अब और बिना विलम्ब किए उसे तो पूरा कर दीजिए.
इन नौकरियों के बाबत संजय जायसवाल ने सीएम पर कड़ा व्यंग्य भी किया. जायसवाल ने एनडीए शासन काल में लगभग ढाई लाख नौकरियों पर कुण्डल मार कर बैठ जाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि तब आपने उन नौकरियों की घोषणा करने में हीला-हवाली क्यों की. प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार इनमें 1.15 लाख नौकरियां शिक्षकों के लिए थीं और शेष दूसरे विभागों की थीं.
संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर कड़ा व्यंग्य भी किया. उन्होंने व्यंग्यात्मक लेहजे में पूछा कि, “केवल अंड-बंड बोलकर और उप मुख्यमंत्री जी की चरण वंदना करके ही बिहार को चलाइयेगा या विकास का काम भी कुछ कीजियेगा?”