Big Newsफीचर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में टूटा मतदान का रिकॉर्ड, 64.66% वोटिंग

> 18 जिलों की 121 सीटों पर भारी मतदान
> पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
> नीतीश से लेकर तेजस्वी तक सभी नेताओं ने डाले वोट

पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस बार मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए मतदान के सभी पिछले रिकॉर्ड (Bihar Assembly Election Record Voting) तोड़ दिए. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान (Bihar Election 2025 First Phase Voting Percentage) दर्ज किया गया है.

दिनभर राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों में वोट डालने को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला. हालांकि, सुरक्षा कारणों से 56 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे ही मतदान प्रक्रिया समाप्त कर दी गई थी.

इस पहले चरण के समापन के साथ ही बिहार के कई बड़े नेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है. इनमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित राज्य के 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.

कहां-कहां हुआ मतदान

पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में 1314 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई.

राज्य के प्रमुख नेताओं – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा – ने पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

तीन मोर्चों की टक्कर

पहले चरण के चुनाव में एनडीए (भाजपा-जेडीयू) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दल) के बीच कांटे की टक्कर रही. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस चुनाव में तीसरा विकल्प बनकर सबका ध्यान खींचा है.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला अब मतगणना के दिन होगा.