Big Newsफीचर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, एग्जिट पोल में NDA की वापसी के संकेत

> दूसरे चरण में 67% से ज्यादा मतदान
> महागठबंधन (MGB) को झटका
> ज्यादातर सर्वे में NDA को बहुमत की भविष्यवाणी

पटना (The Bihar Now डेस्क)|बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election Results 2025) का मतदान पूरी तरह खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत 67 फीसदी से ऊपर रहा. पहले चरण में भी 65 फीसदी से अधिक लोगों ने वोट डाले. यह आंकड़े राज्य के चुनावी इतिहास में काफी ऊंचे माने जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार यह अब तक के सबसे अधिक मतदान प्रतिशतों (Voting Percentage in Bihar) में से एक है, जो राज्य में मतदाताओं के उत्साह और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को दर्शाता है.

अब सभी की नजरें 14 नवंबर को आने वाले परिणामों पर टिकी हैं, जो शुक्रवार को घोषित होंगे. लेकिन इससे पहले, देश की प्रमुख सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल (Exit Poll 2025) जारी कर दिए हैं, जिनमें NDA की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी की गई है.

एग्जिट पोल्स में NDA को स्पष्ट बहुमत

कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल (Bihar Assembly Elections 2025 Exit Polls) जारी किए हैं. इनमें मैट्रिज-IANS, पीपुल्स इनसाइट, चाणक्या, JVC पोल्स, टाइम्स नाउ, प्रजा पोल एनालिटिक्स, दैनिक भास्कर और पोल डायरी जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन अनुमानों में एनडीए को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है, जो सत्ता में वापसी कर सकती है.

एक्सिस माई इंडिया अपना एग्जिट पोल 12 नवंबर को शाम 5:30 बजे रिलीज करेगा. कंपनी ने यह अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. चाणक्या स्ट्रैटजीज के सर्वे में एनडीए को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन 100 से 108 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य पार्टियां सिर्फ 3 से 5 सीटें हासिल कर पाएंगी.

पोल डायरी के अनुसार एनडीए 184 से 209 सीटें जीत सकती है. महागठबंधन को मात्र 32 से 49 सीटें ही मिल रही हैं. मैट्रिज-IANS के एग्जिट पोल में एनडीए 147 से 167 सीटें पा रही है. महागठबंधन 70 से 90 सीटों तक पहुंच सकती है. अन्य दलों को सिर्फ 2 से 6 सीटें मिलने की संभावना है.

Bihar Election 2025 Exit Poll:

न्यूज चैनल/एजेंसीएनडीएमहागठबंधनअन्य
चाणक्य130-138100-1083-5
टाइम्स नाउ143 95 5
दैनिक भाष्कर145-16073-915 -10
मैट्रिज-IANS147-16770-900
पीपुल पल्स133-15975-1012-13
पीपुल्स इनसाइट133-14887-1023-8
पोलस्ट्रेट133-14887-1023-5
प्रजा पोल एनालिटिक्स18650 7
जेवीसी135-15088-1033-6
एनडीटीवी14790 6

लगभग सभी सर्वे रिपोर्ट्स में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन (RJD-कांग्रेस गठबंधन) पिछड़ता नजर आ रहा है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) अपना एग्जिट पोल 12 नवंबर को शाम 5:30 बजे जारी करेगा, जिसकी जानकारी एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दी है.

एग्जिट पोल्स से गर्माया सियासी माहौल

एग्जिट पोल्स जारी होते ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. एक ओर NDA के समर्थक वापसी की उम्मीद से उत्साहित हैं, वहीं विपक्षी दल इन सर्वे को “जनता की राय नहीं, मीडिया की राय” बता रहे हैं. अब असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना (Bihar Elections 2025 Vote Counting Date) के बाद ही साफ होगी, जब पता चलेगा कि क्या एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है या जनता ने कुछ अलग फैसला किया है.

वैसे, राज्य में इस बार मतदाताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने यह साफ संकेत दे दिया है कि जनता ने बदलाव और स्थिरता, दोनों को लेकर गंभीरता से वोट डाला है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रही, जिसमें मतदाताओं ने लंबी कतारों में लगकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें कई सीटों को हाई-प्रोफाइल और निर्णायक माना जा रहा है.