Big Newsफीचर

भागलपुर और गोपालगंज धमाकों के बाद आईबी अलर्ट, इस खतरनाक तरीके से कर सकते हैं आतंकी हमला !

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| विस्फोटक सामग्री की आसान उपलब्धता और विस्फोटक सामग्री को संभालने में जानकारी रखने वाले व्यक्तियों का भी बिहार में बड़े पैमाने पर नुकसान और जान-माल की हानि के लिए आतंकवादी तत्वों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. देश की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बिहार पुलिस को बड़ा (Intelligence Bureau has sent a big alert to the Bihar Police) अलर्ट भेजा है.

आईबी ने अपनी खुफिया रिपोर्ट को आधार मानकर बिहार के अंदर बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री आयात करने, पटाखे बनाने और फिर उनका स्टॉक करने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा है क्योंकि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के अंदर असामाजिक तत्व आतंकियों से भरे टिफिन बॉक्स में आईईडी का इस्तेमाल कर इसका फायदा उठा सकते हैं. इस संबंध में आईबी की ओर से बिहार के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिलों (रेल जिले सहित) के एसएसपी व एसपी को अलर्ट भेजा गया है. इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र और जिले में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.

आपूर्ति नेटवर्क पर दिया जाएगा ध्यान

आईबी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार पुलिस से अवैध विस्फोटकों, पटाखों और स्टॉकिस्टों के पूरे नेटवर्क पर कड़ी नजर रखने को कहा है. अपराधियों के साथ-साथ पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भी देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोग भी तोड़फोड़ की गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं. उनका इरादा किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उनकी प्लानिंग सफल हो जाती है तो अचानक किसी भी समय जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है. पटाखों का अवैध धंधा बिहार की सुरक्षा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, इसलिए इनके पूरे चैनल पर नजर रखने के साथ-साथ इसकी जांच भी करनी होगी.

स्लीपर सेल की मदद से हुई है आतंकी घटना

हाल ही में भागलपुर और फिर गोपालगंज में अवैध रूप से पटाखे बनाने और स्टॉक करने को लेकर धमाका हुआ है. कई लोगों की जान चली गई है. इन दोनों घटनाओं की जांच जारी है. इस बीच अब आईबी ने अपनी इनपुट दे दी है, जिसके बाद अब पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए हैं. वे बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने वालों की पहचान कराने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें| कोलकाता से लाए गए बारूद से हुआ था भागलपुर में धमाका!

दरअसल, आतंकी संगठनों ने अपनी स्लीपर सेल की मदद से बिहार के बोधगया और फिर पटना के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट जैसी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोकने और टिफिन बॉक्स में आईईडी के इस्तेमाल को रोकने के लिए आईबी ने अपनी ओर से अलर्ट किया है.