राज्य में सक्रिय कोरोना शून्य, लेकिन बिहार अलर्ट पर – नीतीश
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को कहा कि राज्य में हर दिन लगभग 45,000-50,000 COVID-19 परीक्षण किए जा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा, “हम COVID परीक्षण कर रहे हैं और टीके लगा रहे हैं. हर दिन लगभग 45,000-50,000 परीक्षण किए जा रहे हैं. बिहार अलर्ट पर है और रोगियों को उपचार प्रदान किया जा रहा है. केंद्र भी सतर्क है. हमें बाहर से आने वालों से सावधान रहना होगा.”
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की कार्यात्मक और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
राज्य में सक्रिय कोरोना मामला शून्य
कोरोना (Corona Pandemic) से बचाव की तैयारियों से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों के यहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं. जब से कोरोना शुरु हुआ है हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं. हमलोग शुरु से ही अलर्ट रहे हैं. कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों कराते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें| दरभंगा एयरपोर्ट पर संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में
उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के इलाज का भी प्रबंध है. प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है, इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि जानकारी मिल ही रही है कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार भी कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट कर रही है. हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है. हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें. बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं.