Big Newsफीचर

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 पत्रकार महिलाएं हुईं सम्मानित

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) है. इस उपलक्ष्य में विभिन्न मीडिया क्षेत्र की 8 पत्रकार महिलाओं को “बोलो ज़िन्दगी वेलफेयर फाउंडेशन” (Bolo Zindagi Welfare Foundation) द्वारा सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें मीडिया क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है.

“बोलो ज़िन्दगी वेलफेयर फाउंडेशन” ने सहयोगी संस्था “मेक ए न्यू लाइफ़ फाउंडेशन” के साथ मिलकर इन महिला पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें “चेंज ए लाइफ़” संस्था के सौजन्य से खूबसूरत गिफ़्ट भी दिया गया.

राकेश सिंह ‘सोनू’, तब्बसुम अली और प्रीतम कुमार की टीम ने जिन 8 महिलाओं को घर, ऑफ़िस एवं फील्ड वर्क के दौरान जाकर समान्नित किया वो हैं : सविता (दैनिक हिंदुस्तान), प्रीति सिंह (दैनिक भास्कर), जूही स्मिता (प्रभात खबर), ज्योति मिश्रा (न्यूज 18), बरखा (आरजे रेडियो सिटी), ज्योति शर्मा (राष्ट्रीय सहारा), नंदिनी वर्मा (आकाशवाणी, पटना), तथा पटना दूरदर्शन की पूर्व निदेशिका डॉ. रत्ना पुरकायस्थ.

यह भी पढ़ें| लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव शृंखला, दिया स्वच्छता का संदेश

बताते चलें, “बोलो ज़िन्दगी वेलफेयर फाउंडेशन” एक निजी, सामुदायिक, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवा आधारित, गैर-सरकारी कंपनी है जिसका कार्यालय पटना के बोरिंग रोड में अवस्थित है. यह फाउंडेशन सामुदायिक, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवा कार्य करने के लिए पंजीकृत है.