सुशांत केस: करण जौहर समेत 7 हस्तियों को सम्मन
मुजफ्फरपुर / मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जाँच चल रही है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा समेत 7 हस्तियों कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, एडवोकेट सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुज्जफरपुर सीजेएम कोर्ट 17 जून को परिवाद दाखिल किया था.
इस परिवाद में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश शामिल है. सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत सभी को जिम्मेदार ठहराया था. उसी मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर राकेश मालवीय ने आज इनके खिलाफ नोटिस जारी कर 21 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है.
आपको बताते चले कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में एडीजे प्रथम के कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सलमान खान के वकील साकेत तिवारी उपस्थित हो गए थे. तब एडवोकेट सुधीर ओझा ने कोर्ट से अन्य आरोपितों को नोटिस भेजने की मांग की थी.