Big Newsफीचर

राज्य में हुआ 36 हजार करोड़ का निवेश, अडानी और लूलू ग्रुप भी करेंगे इन्वेस्टमेंट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में पिछले विभिन्न कंपनियों एक साल में 36 हजार करोड़ का निवेश किया जा चुका है. अब अडानी (Adani Group) और लूलू ग्रुप (Lulu Group) सहित कई और भी कई बड़ी और नामी कंपनियां यहां बड़े इन्वेस्टमेंट का मन बनाया है. राज्य में औद्योगिक क्रांति जैसा माहौल बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) की पीठ थपथपा रहे हैं.

पिछले एक साल के दौरान बिहार औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए निवेश (Investment in Bihar) का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है. इसी कारण यहां फूड, टेक्सटाइल, पेप्सी के प्लांट, आईटीसी जैसी 87 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं.

अब अडानी, लूलू ग्रुप, आईटीसी, फ्लिपकार्ट, एल एंड टी, अरविंद मिल्स, टाटा ब्लूस्कोप, केईआई इंडस्ट्रीज, सैमसंग, अमूल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पातंजलि, एचयूएल, कोका कोला, एमेंजन, ऊषा मार्टिन, होंडा, श्री सीमेंट, अंबुजा समेत देश की कई बड़ी और नामी कंपनियां यहां निवेश की तैयारी कर रही हैं.

बता दें, हाल ही में नितिन गडकरी और नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से राज्य में औद्योगिक क्रांति जैसा माहौल बनाने के लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को शाबासी दी.

यह भी पढ़ें| पटना, सहरसा और दरभंगा से खुलने वाली 3 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

दरअसल राज्य के उद्योग विभाग के मंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से ही शाहनवाज हुसैन यहां औद्योगिक क्रांति लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. इसके लिए उन्होंने बिहार से लेकर दिल्ली और गुजरात तक ना सिर्फ बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया बल्कि बिहार में इन्वेस्टर्स को भी लुभाने का पूरा प्रयास किया.

बिहार इंवेस्टर्स मीट का सफल आयोजन

पिछले महीने दिल्ली के होटल ताजमान सिंह में बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया गया जो ऐतिहासिक रहा. इसमें पूरे देश से 170 कंपनियों ने भाग लिया जिनमें से 30 बड़ी कंपनियां शामिल रहीं.

बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 में अडानी, लूलू ग्रुप, आईटीसी, फ्लिपकार्ट, एल एंड टी, अरविंद मिल्स, टाटा ब्लूस्कोप, केईआई इंडस्ट्रीज, सैमसंग, अमूल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पातंजलि, एचयूएल, कोका कोला, एमेंजन, ऊषा मार्टिन, होंडा, श्री सीमेंट, अंबुजा समेत देश की कई बड़ी और नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर इसे सफल और ऐतिहासिक बनाया.

बड़ी कंपनियों ने की घोषणा

बिहार इंवेस्टर्ट मीट 2022 में अडानी, लूलू ग्रुप, आईटीसी समेत कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान भी किया. बिहार इंवेस्टर्स मीट में शामिल हुए अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक और एमडी प्रणव अडानी ने कहा कि ये वाकई काबिले तारीफ है कि बिहार तेजी से इंवेस्टेमेंट डेस्टिनेशन के रुप में उभर रहा है और अडानी ग्रुप की तरफ से बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाओं को देखने के लिए बिहार जाएगा.

(इनपुट-न्यूज)