Big Newsफीचर

चेन पुलिंग करते हुए 171 लोग गिरफ्तार

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा बिना किसी कारण चैन पुलिंग (chain pulling) करके रेल गाड़ियों को रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. इसी क्रम में पिछले सप्ताह 26.11.2022 से 02.12.2022 तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेन पुलिंग के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 171 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सबसे अधिक 81 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये हैं जबकि समस्तीपुर मंडल में बिना कारण चैन पुलिंग करने वाले 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा सोनपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 20 तथा धनबाद मंडल में 10 लोगों अवैध चैन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पिछले सप्ताह पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर 32 ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटना हुई जिनसे कई ट्रेनों का समयपालन प्रभावित हुआ.

विदित हो कि गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चैन पुलिंग) के द्वारा रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं.

उक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने दी.

(इनपुट-विज्ञप्ति)