Big Newsफीचर

बख्तियारपुर: पूर्व विधायक स्व चौधरी की 15वीं पुण्यतिथि का हुआ आयोजन

बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| सोमवार को बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सवानी गांव स्थित उच्च विद्यालय में बाढ़ विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य स्व विश्वमोहन चौधरी की 15वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समारोह में मुख्य अतिथि थे.

स्व विश्वमोहन चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व चौधरी समरस समाज के विकास के पक्षधर थे तथा उनके द्वारा इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए गए, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.

मंत्री ने आगे कहा कि स्व चौधरी का नाम कर्मठ एवं संघर्षशील नेताओं में लिया जाता है. उनके कार्यकाल में दोनों विधानसभा क्षेत्रों का बेहतर विकास संभव हो पाया था.

श्रद्धांजलि समारोह के इस अवसर पर जदयू नेता मनोज कुमार, जितेंद्र पासवान, स्व चौधरी के पुत्र अवनेश कुमार चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर एक भक्ति संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.

बता दें, स्व विश्वमोहन चौधरी एक बार बाढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा एक बार हरनौत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे.

मंत्री ने दिया गोलमोल जवाब

सवानी हाई स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का विधिवत उद्घाटन करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने स्व चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद वहां एक ग्रामीण आम सभा का आयोजन किया गया.

आम सभा के पहले पत्रकारों के सवालों का मंत्री ने गोलमोल जवाब दिया और जबकि कई सवालों के जवाब देने से वह बचते नजर आए.