गंगा नदी में डूबा युवक, श’व की तलाश जारी
पटना (TBN रिपोर्ट) | सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट पर शनिवार को एक हृदय विदारक घटना घटित हो गयी. घटना के अनुसार गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक की पहचान बख्तियारपुर के निवासी 25 वर्षीय गौतम शर्मा के रुप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. बताया जा रहा है कि युवक गंगा नदी में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान अचानक से वह गहरे पानी में चला गया. युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
युवक के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों और पुलिस टीम को लगाया. काफी देर तक खोजबीन के बाद पुलिस को युवक का शव नहीं मिल पाया . युवक की डूबने की खबर मिलते ही युवक के घर में मातम छा गया. युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.