Big Newsदुर्घटनाफीचर

बाढ़: ऑटो के टक्कर से एक मासूम की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शनिवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के जल गोविंद गांव में ऑटो से टक्कर लगने से एक मासूम की मौत (Innocent died after being hit by an auto in Barh) हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को कई घंटों तक जाम रखा.

जानकारी के मुताबिक, जल गोविंद गांव के पास सड़क के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे. उसी वक्त सब्जी से भरा एक ऑटो बख्तियारपुर की ओर जा रहा था. अचानक उस ऑटो की चपेट में सड़क के किनारे खेल रहा एक बच्चा या गया. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग एनएच 31 को जाम कर दिया और प्रशासन ने मुआवजे की मांग करने लगे. इस कारण एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

यह भी पढ़ें| छात्रा पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में SKMCH में भर्ती

घटना की जानकारी पाकर बाढ़ थाना के थाना अध्यक्ष राजनंदन सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने एनएच 31 मार्ग को जाम कर रहे लोगों से बात की. उन्हें समझा कर बुझा कर जाम को हटाया.

इधर इस घटना में मारे गए बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि आए दिन जल गोविंद में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.