गंगा नदी की तेज धार में बह गया एक भाई
Last Updated on 3 years by Nikhil
मोकामा (TBN रिपोर्टर) | मोकामा प्रखंड के बरहपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा नदी के किनारे क्रिकेट खेलने के बाद गंगा स्नान करने के दौरान दो सगे भाई नदी की धार में बहने लगे. पास ही खड़े एक नाविक ने उन्हें डूबते देख लिया. उस नाविक ने गंगा में छलांग लगाकर एक भाई शुभम कुमार को तो बचा लिया लेकिन उसके छोटे भाई अभिनव कुमार को तेज धार में बहने से नहीं रोक पाया. . इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश तेज कर दी है. हादसे की खबर के बाद बरहपुर गंगा नदी पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी सिमरिया से बुला लिया.