बिहारशरीफ: जोरदार धमाके से दहला इलाका, 2 लोग घायल, FSL टीम करेगी जांच
नालंदा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ईद के मौके पर शनिवार दोपहर बिहारशरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले से सटे बड़ी दरगाह में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके की खबर के बाद घटनास्थल और आस-पास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. पुलिस ने FCL की टीम को बुलाया है ताकि यह पता चल सके कि ब्लास्ट किस चीज का था.
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक एक झोपड़ी में जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर खून के निशान भी पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला के डीएम, एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और छानबीन में लग गए.
घटना के बारे में रामप्रवेश कुमार नामक स्थानीय निवासी ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था. रामप्रवेश ने बताया कि घटना पहाड़पुरा मोहल्ले में हुई है. घटना की सूचना मिलने के करीब 15-20 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई.
पटाखा, बारूद या कुछ और
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका बम का था या फिर किसी पटाखे का. पुलिस कप्तान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिख रहा है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज में दो युवक यहां से निकलते दिख रहे हैं. ब्लास्ट की जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है क्योंकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पटाखा, बारूद या कुछ और था.
उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है तो वह अभी हॉस्पिटल में नहीं हैं. उनकी तलाश हो रही है. यदि लोग जख्मी हुए हैं तो पुलिस घटना के बारे में उनका बयान लेगी.
अफवाह से बचने की अपील
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथमजृष्टया यह कहीं से बम ब्लास्ट का मामला नहीं लगता है. फिर भी मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. खून के छींटे दिखने के सवाल पर उन्होंने हामी भरी. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
बता दैं कि बिहारशरीफ में धारा 144 लागू है. ऐसे में ब्लास्ट की खबर से पूरे इलाके अफरा तफरी मच गई है और लोग दहशत में हैं. पुलिस सभी ऐंगल से मामले की जांच कर रही है. वैसे आशंका जाहिर की जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है.
(इनपुट-न्यूज)