Big Newsदुर्घटनाफीचर

औरंगाबाद: गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 7 पुलिसकर्मी समेत 30 घायल

औरंगाबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)| औरंगाबाद (Aurangabad) में छठ की पूजा (Chhath Puja) का प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से 7 पुलिसकर्मी समेत 30 जख्मी हो गए (30 injured in Aurangabad fire after gas cylinder burst) . 21 से ज्यादा लोग 70% से ज्यादा जले हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर है. हादसा शुक्रवार की रात 2:30 बजे हुआ.

शहर के साहेबगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 24 में अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पूजा चल रही थी. परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे थे. तभी अचानक गैस रिसने से आग लग गई. इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई. मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए. इस बीच गश्ती कर रही पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई. आग बुझाने के लिए जैसे ही सिलेंडर पर पानी डाला उसमें ब्लास्ट हो गया और 7 पुलिसवाले झुलस गए.

हादसे में घायल पुलिस जवान मोहम्मद मुअज्जम ने बताया, ‘हम रात की गश्त कर रहे थे. तभी हमें सूचना मिली कि वार्ड नं 24 आग लगी है. हम फौरन उस मोहल्ले की ओर निकले. पहुंचकर देखा तो आग लगी हुई थी. एक पानी के पाइप से जैसे ही आग बुझाने की कोशिश की तो सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. हम सभी झुलस गए.’

उधर, घर के मालिक अनिल गोस्वामी ने बताया, ‘रात में हम लोग छत पर थे. मेरी पत्नी छठ पूजा का प्रसाद बना रही थी. हल्ला हुआ कि गैस लीकेज हो रही है. हम जैसे ही नीचे आए तो तब तक आग लग चुकी थी. थोड़ी देर में सिलेंडर में तेज धमाका हो गया. कुछ समझ ही नहीं आया.’

इसे भी पढ़ें| तेजस्वी और नीतीश मिलकर क्या करेंगे लालू यादव का ?

साहेबगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, शाब्दिर, असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद सदर अस्पताल में भर्ती लोगो का चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया. इसके बाद लोग स्थिति अनुसार अपने अपने मरीज को इधर उधर आसपास के निजी अस्पताल एवं गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए. वहीं सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा 10 घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया. बाकी सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

(इनपुट-न्यूज)