Big Newsदुर्घटनाफीचर

DPS प्रिंसिपल की जहरीली शराब पीने से मौत

पटना / वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना पिलाना बेचना कानूनन जुर्म है. इसके बाद भी बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है और लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं. वैशाली के महनार (Mahanar of Vaishali) में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान की जहरीली शराब पीने से मौत (DPS Principal dies after drinking spurious liquor) हो गई. वह महनार में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के रूप में कई वर्षों से तैनात थे.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात प्रिंसिपल ने शराब पी ली थी. हालत बिगड़ने के बाद साथी अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. स्कूल में गुरुवार की रात जमकर शराब पार्टी हुई थी. इसमें स्कूल के प्रिसिंपल ने भी शिरकत किया था. शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद आनन-फानन में प्रिंसिपल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्कूल संचालक ने कहा शराब से गई जान

प्रिंसिपल की मौत के बाद स्कूल के डायरेक्टर आमिर खान ने बताया कि महनार थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री होती है. स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.वहीं यहां के स्थानीय लोगों का कहना है पुलिस इस मामले की लीपापोती करना चाह रही है. अगर वह इस मामले को गंभीरता से देखे और शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करे तो सच का खुलासा हो जाएगा

इसे भी पढ़ें| पुण्यतिथि विशेष : अमर रहेंगे देवानंद भारतीय सिनेमा के इतिहास में

पुलिस बता रही गंभीर बीमारी से गई जान

इधर पुलिस इसे बीमारी से मौत बता रही है. महनार थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने कहा है कि प्रिंसिपल की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है बल्कि गंभीर बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा, वैसे फिलहाल कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.प्रिंसिपल न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले थे. वह पिछले 6 महीने से स्कूल में पदस्थापित थे. यहां वह स्कूल कैंपस में ही रहते थे.