Big Newsदुर्घटनाफीचर

ब्रेकिंग: वैशाली MP के बेटे की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरपुर / पटना (The Bihar Now डेस्क)| एक बड़ी ही दुखद खबर वैशाली से आ रही है जहां स्थानीय सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सोमवार शाम एक दुखद हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने छोटू सिंह को कुचल दिया. हादसे के बाद पुलिस जांच कर रही है. इस घटना से सांसद के घर में मातम छा गया है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सांसद वीणा देवी और उनके पति, JDU MLC दिनेश सिंह, का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, छोटू सिंह सोमवार शाम अपनी बुलेट बाइक पर कहीं जा रहे थे. मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में पोखरैरा गांव के पास दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास उनका सड़क हादसा हो गया.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से छोटू को सीएचसी सरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल

खबर के अनुसार, छोटू सिंह अपनी बुलेट बाइक पर जा रहे थे जब एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सांसद के बेटे की मौत की खबर सुनकर बिहार के राजनीतिक क्षेत्र में भी शोक का माहौल बन गया.

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देने के लिए बहुत से लोग पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और घटना की जांच कर रही है.

बता दें कि राहुल राज, जिन्हें छोटू सिंह के नाम से जाना जाता है, की पत्नी निरूपमा सिंह जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं. वहीं, वीणा देवी बिहार की प्रमुख राजनीतिक हस्ती हैं और वह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से वैशाली जिले की सांसद हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में एमएलसी और सांसद के समर्थक पहुंचने लगे. सरैया थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी पहुंचे और चिकित्सकों से पूछताछ कर जानकारी ली. उसके बाद पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी और विधायक अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे.

चिराग पासवान ने जताया शोक

वहीं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Central Minister Chirag Paswan) ने सांसद वीणा देवी के पुत्र के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. चिराग ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि वीणा देवी के सुपुत्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं.

(इनपुट-मीडिया रिपोर्ट्स)