बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे इंजन से अलग; जांच शुरू
बेतिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मझौलिया स्टेशन (Majhaulia Station) के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग (Five coaches of the Satyagraha Express separated from the engine) हो गए. यह घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे सेक्शन (Muzaffarpur-Narkatiaganj Railway Section) में हुई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोगियों को रक्सौल से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन से जोड़ा. किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दो बोगियों को आपस में जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले कपलिंग में खराबी की वजह से बोगियां इंजन से अलग हो गईं.
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ और बोगियों से अलग होने के बाद इंजन कई किलोमीटर दूर चला गया. पिछले साल दिसंबर में बिहार के तनकुप्पा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके बाद दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था जबकि कई अन्य को डायवर्ट करना पड़ा था. हादसा ब्रेक जाम होने के कारण हुआ बताया जा रहा है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.