राघोपुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक
वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गैर-कानूनी ढंग से बिहार में शराब की खरीद बिक्री धड़ल्ले से जारी है. आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत भी हो रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के राघोपुर थानांतर्गत जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत (3 people died due to spurious liquor in Raghopur PS of Vaishali district) हो गई है. जबकि 2 की हालत नाजुक है.
मृतक के परिजन यह आशंका जता रहे हैं कि सबों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज पटना जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मृतकों की पहचान रामा महतो (50 वर्ष), जंगली महतो (45 वर्ष) और राम प्रवेश महतो (36 वर्ष) के रूप में हुई है.
मृतकों में से एक का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. तभी पुलिस को इस मामले का पता चला और उसके बाद पुलिस ने 2 अन्य मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाई कर रही है.
देर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के राघोपुर के वीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात गांव के 5 लोगों ने चोरी-छुपे शराब पी थी. दूसरे दिन यानि शनिवार सुबह इस सबों की तबीयत खराब होने लगी.
इन लोगों की तबीयत खराब होने पर सबों को पटना के फतुहा में स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. दो अन्य लोगों की नाजुक हालत में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें| नीतीश ने मोदी का उड़ाया मजाक, कहा गिरवा दें सरकार ताकि केंद्र उनसे हो जाए खुश’
इस बीच, जंगली महतो नामक एक मृतक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. तब तक, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच शेष दो व्यक्तियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले गई. अस्पताल की ओर तीन मौत की सूचना पुलिस को दी गयी.
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ कर सबों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल जहरीली शराब पीने से पवन महतो और एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.