Big Newsदुर्घटनाफीचर

डेहरी में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

रोहतास (TBN – The Bihar Now डेस्क)| डेहरी पहलेजा (Dehri Pahleja) और करबंदिया रेलवे स्टेशनों (Karabandia railway station) के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (dedicated freight corridor) की एक सब-लाइन के पास गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर (13 wagons of goods train derail in Dehri) गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना तेंदुआ दुसाढ़ी गांव के पास गया-डीडीयू खंड (Gaya-DDU section) पर हुई. मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे.

मीडिया एजेंसी से बात करते हुए डीएफसीसी के मुख्य प्रबंधक (Chief Manager, DFCC) पवन कुमार ने कहा, “मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें पांच वैगन क्षतिग्रस्त हो गए. हमारी प्राथमिकता ट्रैक को ठीक करना है ताकि बाधित ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके.”

इस दुर्घटना के बाद डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. रेलवे के कर्मचारियों द्वारा परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. बताया गया कि गुरुवार की शाम तक किसी तरह दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा.

पवन कुमार ने बताया कि डाउन लाइन पर डैमेज ज्यादा है और इसे रात के आठ बजे तक फिट कर लिया जाएगा, जबकि अप लाइन पर कम डैमेज होने के कारण दोपहर दो बजे तक ट्रैक फिट हो जाएगा.

बता दें, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद इसके कई डिब्बे आसपास बिखर गए. कुछ बगल के गेहूं के खेत में गिर गए तो कुछ के परखच्चे उड़ गए हैं. वैसे इस घटना से सिर्फ मालगाड़ी का रूट प्रभावित हुआ है, मुख्य लाइन नहीं. इसलिए यात्री ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

(इनपुट-एजेंसी)