दुर्घटनाफीचर

पुलिस की गाड़ी से कुचलकर 1 महिला की मौत, 3 घायल

शिवहर (TBN रिपोर्ट) | बिहार के शिवहर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार पुलिस की गाड़ी से एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमे चार लोगों को पुलिस की गाड़ी ने कुचल दिया है. हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना इलाके के कुम्हरार क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी ने 4 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है. इस हादसे में एक महिला की मौत और तीन अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है.  

पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने से महिला की मौत के बाद लोगों में नाराजगी व्याप्त है. इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा रेड मारने की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम की गाड़ी से यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय एसडीएम आरिफ अहसन और एसडीपीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.