फीचर

कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ पड़े ओले

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) : मंगलवार को बिहार में मौसम ने अकस्मात करवट बदल लिया और बिहार के कई जिलों में तेज़ बारिश के साथ ओले पड़ने लगे. बिहार के वैशाली, छपरा और बेतिया में आज अचानक से आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और तेज़ बारिश होने लगी. कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े. मिली खबर के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से छपरा के सारण में  एक की मौत भी हो गयी है.

बेमौसम मूसलाधार बरसात और ओले गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. किसानों ने बिना मौसम के हुई इस बरसात पर गहरी चिंता व्यक्त की है. किसानों के अनुसार इस समय बारिश का होना हर फसल के लिए नुकसानदेय है. इस बारिश का सीधा असर इस मौसम में होने वाली फसल पर पड़ेगा.

मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग ने बताया है सतह से 3.2 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बन रहा है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में ओले पड़ने की चेतावनी भी दी है.